Last Updated: Saturday, October 13, 2012, 18:13

खगड़िया : बिहार के खगड़िया जिले में बीते 27 सितंबर को अधिकार यात्रा के दौरान एक शिक्षक के साथ मारपीट के मामले में कार्बाइन लहराने वाले पूर्व विधायक रणवीर यादव और उनकी विधायक पत्नी पूनम यादव सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी त्रिलोकीनाथ तिवारी के समक्ष बीते दिनों घायल अनुबंधित शिक्षक मनीष कुमार ने कल देर शाम खगडिया की जदयू विधायक पूनम देवी यादव, उनके पति रणवीर यादव, जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा यादव और बलवीर यादव के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराया।
कुमार का आरोप है कि सभा के दिन शिक्षकों की मांग को लेकर बाजार समिति प्रांगण के पास प्रदर्शन के दौरान चारों आरोपियों ने उनकी पिटाई की और उनपर जानलेवा हमला किया। सभा के दौरान पुलिस की कार्बाइन छीनकर लोगों को डराने धमकाने का प्रयास करने वाले रणवीर बीते दिनों चर्चा में आये थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 13, 2012, 16:30