काला कपड़ा, ओढनी उतारने का वीडियो फुटेज मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई: नीतीश

काला कपड़ा, ओढनी उतारने का वीडियो फुटेज मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई: नीतीश

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि अधिकार यात्रा के दौरान आयोजित सभाओं में काला कपडा अथवा ओढनी उतारे जाने का वीडियो फुटेज मिलने पर 24 घंटों के भीतर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिहार विधानमंडल के संयुक्त सत्र के दौरान कल राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद के दौरान प्रतिपक्ष के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए विभिन्न जिलों में आयोजित अधिकार यात्रा के दौरान आयोजित मुख्यमंत्री सभाओं में महिलाओं की काली ओढनी उतारे जाने की चर्चा किए जाने पर नीतीश ने कहा कि काला कपडा अथवा ओढनी उतारे जाने का वीडियो फुटेज मिलने पर 24 घंटों के भीतर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नीतीश ने काला कपडा पहले से बंधा होने का दावा करते हुए कहा कि उन्होंने लोगों से बात की पर ऐसा फुटेज आज तक उन्हें नहीं मिला। उन्होंने कहा कि यदि ओढनी या काले दुपट्टे को कोई उतार या हटा रहा है, ऐसा वीडियो फुटेज अगर उपलब्ध कराया जाएगा तो वे आश्वस्त करते हैं कि इस संबंध में 24 घंटे के भीतर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सिद्दीकी ने बिहार की राजग सरकार के बारे में भारतीय प्रेस परिषद के दल की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए इस विषय पर सदन में दो घंटे बहस कराए जाने की मांग की। उन्होंने प्रदेश की वर्तमान नीतीश सरकार को आम लोगों की नहीं बल्कि खास लोगों की सरकार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के स्तर पर निर्णय लागू नहीं होते और उनका आदेश बिना खास लोगों के सहमति के कार्यान्वित नहीं हो पाता।

अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम से 42 योजनाएं चल रही हैं लेकिन जब मुख्यमंत्री के नाम से जुडी योजनाओं का यहां ठीक ढंग से कार्यान्वयन नहीं हो पा रहा है ऐसे में अन्य योजनाओं की क्या स्थिति होगी यह अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने प्रदेश में आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि का आरोप लगाते हुए कहा कि तीन महीने के प्रयोग के तौर पर प्रदेश के नेता या विधायक का अंगरक्षक हटा लिए जाए तो उन्हें लगता है कि कानून व्यवस्था में सुधार आ जाएगा और अपराध की घटनाओं में कमी आएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में लगे सुरक्षाबल का जिक्र करते हुए सिद्दीकी ने कहा कि अगर आपको को कोई खतरा है तो वह अपने सहयोगी दल से है जो कभी भी आपको धोखा दे सकता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 19, 2013, 22:52

comments powered by Disqus