Last Updated: Monday, November 14, 2011, 14:29
जालंधर : कालेधन के मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि इस पर सरकार की चुप्पी शर्मनाक है और संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में उनकी पार्टी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी को कटघरे में खड़ा करेगी।
जनचेतना यात्रा के दौरान सोमवार को दोपहर में जालंधर पहुंचे आडवाणी ने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, लाखों-करोड़ रुपये विदेशों में जमा है। इसको वापस लाने पर सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है। सरकार की यह चुप्पी शर्मनाक है।
पूर्व उप प्रधानमंत्री ने कहा, सरकार हर मुद्दे पर संसद में चर्चा कराती है, लेकिन कालेधन के मुद्दे पर अब तक चर्चा नहीं हुई है। ऐसा क्यों नहीं हुआ है इसका उत्तर सरकार को देना होगा। अब यह बात भी सामने आई है कि तीन सांसदों के खाते भी विदेशी बैंकों में हैं। मुझे नहीं पता कि ये कौन हैं, लेकिन सरकार को इसका खुलासा करना चाहिए।
उन्होंने कहा, मेरी यह यात्रा बीस नवंबर को नई दिल्ली में समाप्त होगी। 22 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। इस मुद्दे पर हम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कटघरे में खड़ा करेंगे। कालेधन के मुद्दे पर उन्हें जवाब देना होगा।
आडवाणी ने कहा, उनकी पार्टी शुरू से कालेधन को लाने के पक्ष में है, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक इसे वापस लाने के बारे में अपनी मंशा जाहिर नहीं की है। सरकार को इस बारे में अपनी स्थिति साफ करनी होगी । भाजपा नेता ने कहा, पार्टी कालेधन को वापस लाने के बारे में पहल करेगी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 15, 2011, 00:49