Last Updated: Monday, October 1, 2012, 13:52
मांडया (कर्नाटक) : कर्नाटक की ओर से तमिलनाडु के लिए कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने के खिलाफ यहां प्रदर्शन जारी है। पुलिस ने करीब 100 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।
मांडया, मैसूर और चामराजनगर जिलों में लोगों ने प्रदर्शन किया। राज्य सरकार ने कल तड़के से कृष्णा राजा सागर और काबिनी बांधों से पानी छोड़ना शुरू किया था। उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार कर्नाटक अपने पड़ोसी राज्य के लिए 9000 क्यूसेक पानी छोड़ रहा है।
पुलिस का कहना है कि मैसूर-शिरडी एक्सप्रेस को रोकने के लिए रेलवे ट्रैक पर खड़े हुए करीब 100 लोगों को हिरासत में लिया गया है। बैंगलूर-मैसूर मार्ग पर लगातार तीसरे दिन भी वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा। मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने कल कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को देखते हुए पानी छोड़ना राज्य सरकार के लिए ‘अपरिहार्य’ था। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 1, 2012, 13:52