Last Updated: Thursday, February 14, 2013, 09:47

बैंगलुरू: कर्नाटक का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आगामी सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेगा और कावेरी मुद्दे पर राज्य की स्थिति से अवगत कराएगा।
राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों के सदन के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को नयी दिल्ली ले जाने का की घोषणा मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की ओर से आज विधानसभा में की गई।
भाजपा सरकार उच्चतम न्यायालय के गत सात फरवरी के आदेश के तहत कावेरी का पानी छोड़े जाने के मुद्दे पर विपक्षी कांग्रेस और जदएस के हमले झेल रही है। न्यायालय ने कर्नाटक को आदेश दिया था कि वह तमिलनाडु को कावेरी को 2.44 टीएमसी पानी तत्काल छोड़े। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 14, 2013, 09:47