कावेरी मुद्दा: जया ने केंद्र पर बनाया दबाव

कावेरी मुद्दा: जया ने केंद्र पर बनाया दबाव

कावेरी मुद्दा: जया ने केंद्र पर बनाया दबावचेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने दबाव बढ़ाते हुए शनिवार को केंद्र सरकार से कावेरी न्यायाधिकरण के अंतिम आदेश को अधिसूचित करने की मांग की ताकि राज्य में सूख रहे फसलों को बचाने के लिए कर्नाटक से पानी जारी किया जाना सुनिश्चित किया जा सके।

जयललिता ने एक सप्ताह के भी कम समय में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे दूसरे पत्र में कहा, ‘ इस वर्ष हमें कर्नाटक से अपने हिस्से का पानी लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है लेकिन इतने प्रयासों के बावजूद भी कर्नाटक कावेरी नदी का पूरी पानी उपयोग कर रहा है जैसे कि पूरी कावेरी नदी उन्हीं की हो।’

उन्होंने कहा कि कावेरी जल विवाद न्यायाधिकरण के अंतिम आदेश को बिना देरी किए अधिसूचित किया जाना चाहिए तथा कावेरी प्रबंधन बोर्ड और कावेरी जल नियमन समिति को व्यवस्थित करना चाहिए ताकि अंतिम आदेश पर अमल किया जा सके।

जयललिता ने कहा कि 20 दिसंबर को भी उन्होंने प्रधानमंत्री से अंतिम आदेश को अधिसूचित करने के कार्य को तेज करने का आग्रह किया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 22, 2012, 14:12

comments powered by Disqus