Last Updated: Tuesday, November 27, 2012, 14:43

चेन्नई : तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच कावेरी जल विवाद के मुद्दे के मैत्रीपूर्ण समाधान के लिए दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री गुरुवार को मुलाकात करेंगे। तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री जे. जयललिता अपने कर्नाटक के समकक्ष जगदीश शेट्टार से 29 नवंबर को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में मुलाकात करेंगी।
उनकी मुलाकात सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सोमवार को यह कहे जाने के बाद हो रही है कि कावेरी जल के बंटवारे को लेकर तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच जारी विवाद को दूर करने के लिए दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को मिलना चाहिए। न्यायमूर्ति डी. के. जैन तथा मदन बी. लोकुर ने सोमवार को कहा कि दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दोनों राज्यों के किसानों के हितों को शीर्ष प्राथमिकता देनी चाहिए। न्यायालय अब इस मामले की सुनवाई 30 नवंबर को करेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 27, 2012, 14:43