काशी हिन्दू विवि. का विशेष दीक्षांत समारोह 25 को

काशी हिन्दू विवि. का विशेष दीक्षांत समारोह 25 को

वाराणसी : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक पं. मदन मोहन मालवीय की 150वीं जयंती के स्मरणोत्सव वर्ष का समापन समारोह एवं विश्वविद्यालय का विशेष दीक्षांत समारोह 25 दिसंबर को आयोजित होगा।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. लालजी सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता भवन में आयोजित होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी होंगे । इस अवसर पर नेपाल के राष्ट्रपति डॉ. रामबरन यादव को ‘डॉक्टर ऑफ लॉ’ की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बनवारी लाल जोशी, केन्द्रीय संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच, वित्त राज्य मंत्री नमोनारायण मीणा और बीएचयू के कुलाधिपति डॉ. कर्ण सिंह की विशिष्ट उपस्थिति रहेगी।

डॉ. लालजी सिंह ने बताया कि अपराह्न 4.30 बजे से प्रारंभ होकर लगभग दो घंटे तक चलने वाले इस समारोह का दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण किया जाएगा। साथ ही आकाशवाणी से भी आंखों देखा हाल प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मालवीय जी के 150वें जयंती वर्ष का औपचारिक समापन इसी दिन होगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 23, 2012, 14:45

comments powered by Disqus