किताब लेने के बहाने घर में घुसकर छात्रा से गैंग रेप

किताब लेने के बहाने घर में घुसकर छात्रा से गैंग रेप

बालाघाट (मप्र): बालाघाट के पालीटेक्निक कालेज में पढने वाली एक छात्रा से उसी कालेज में पढने वाले दो छात्रों द्वारा किताब मांगने के बहाने घर में घुसकर बलात्कार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कंटगी तहसील के तिरोडी गांव की एक छात्रा बालाघाट में किराये के मकान में रहकर पालीटेक्निक का कोर्स कर रही थी। उन्होने बताया कि 29 सितंबर को उसी के साथ पढने वाले अखिलेश श्रीवास्तव और दुर्गेश किताब मांगने के बहाने उसके घर में घुस गये और उसके साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया।

सूत्रों के अनुसार लडकी इतनी डर गयी थी कि उसने उस समय किसी को यह बात नहीं बतायी लेकिन घटना के कुछ समय बाद उसने न केवल माता पिता को यह बात बतायी बल्कि कालेज के प्रभारी प्राचार्य को चिट्ठी लिखकर अपने साथ हुए हादसे की जानकारी दी। लडकी के माता पिता और प्रभारी प्राचार्य की शिकायत पर कल पुलिस ने दोनो लडकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 8, 2012, 20:44

comments powered by Disqus