किरण रेड्डी ने केंद्र व कांग्रेस को दी खुली चेतावनी

किरण रेड्डी ने केंद्र व कांग्रेस को दी खुली चेतावनी

किरण रेड्डी ने केंद्र व कांग्रेस को दी खुली चेतावनी हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के बंटवारे के खिलाफ आंध्र-रायलसीमा में आंदोलन तेज होने के बीच राज्य के मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने बीती रात कांग्रेस को यह कहते हुए चेतावनी दी कि जनता की इच्छा पूरी नहीं की गईं तो वह एक पार्टी या सरकार को छुट्टी पर भेज सकते हैं।

रेड्डी ने इसके साथ ही कहा कि वह ‘तेलुगू लोगों की इच्छा के अनुसार कार्य करने को तैयार हैं’ और वह उस निर्णय को करने से संकोच नहीं करेंगे जो लोग चाहते हैं। उन्होंने केंद्र द्वारा तेलंगाना राज्य गठन पर आगे बढ़ने की दशा में संभवत: अपने त्यागपत्र का संकेत देते हुए कहा, ‘हम निश्चित रूप से उस निर्णय के साथ आएंगे जो लोग चाहते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, August 30, 2013, 09:18

comments powered by Disqus