Last Updated: Tuesday, June 5, 2012, 09:26
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि किशनगंज जिला के पोठिया प्रखंड के अर्राबाडी में कृषि महाविद्यालय एवं कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना होगी। अपनी सेवा यात्रा के क्रम में किशनगंज के रूईधांसा मैदान में समेकित रूप से तीन सौ करोड रूपये की कुल 537 योजनाओं का उदघाटन एवं 426 योजनाओं का शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्राबाडी में कृषि महाविद्यालय एवं कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना अंतर्गत चकला गांव में अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की शाखा खोले जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध कराए पांच महीने बीत चुके पर वहां भवन निर्माण का काम प्ररांभ नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि एएमयू की शाखा की स्थापना का कार्य किशनगंज में शीध्र प्ररांभ हो इसके लिए हमलोग जोर लगाए हुए हैं।
नीतीश ने कहा कि कल दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री कपिल सिब्बल से बिहार के शिक्षा मंत्री पी के शाही मिलकर एएमयू की शाखा के निर्माण के लिए बात करेंगे ताकि यहां पठन-पाठन का कार्य शीध्र परांभ हो सके। उन्होंने कहा कि कल चकला में एएमयू को दी गयी जमीन का निरीक्षण करने के क्रम में यह पता चलने पर कि अर्राबाडी में चार सौ एकड भूमि का एक टुकडा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने वहां जाकर दो नदियों के बीच में पडने वाले उक्त सरकारी भूखंड को देखा और मन में विचार आया कि इस क्षेत्र में कृषि की असीम संभावनाएं हैं और इस क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय एवं कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना से कृषकों को बडा लाभ मिलेगा।
नीतीश ने कहा कि किशनगंज जिले के 23 मेगावाट की बिजली की आवश्यक्ता के मद्देनजर उन्होंने यहां विद्युत आपूर्ति के कोटे को बढाकर 25 मेगावाट किए जाने का निर्णय लिया है। किशनगंज जिले को वर्तमान 15 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जाती है।
मुख्यमंत्री ने किशनगंज में मलवरी रिलिंग प्रशिक्षण सह प्रदर्शनी केंद्र का निरीक्षण किया और रेशम से धागा बनाए जाने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। आम सभा को शिक्षा मंत्री पी के शाही और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर विधायक नौशाद आलम, विधान पाषर्द दिलीप कुमार जयसवाल एवं लेसी सिंह तथा विकास आयुक्त अशोक कुमार सिन्हा एवं पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त ब्रजेश महरोत्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 5, 2012, 09:26