किशोरी को अगवा कर तीन लोगों ने किया गैंगरेप -The teenager was kidnapped by three men Gangrep

किशोरी को अगवा कर तीन लोगों ने किया गैंगरेप

नई दिल्ली : उत्तर पश्चिम दिल्ली में रात को टहलने निकली एक किशोरी को तीन व्यक्तियों ने कथित रूप से अगवा कर लिया और चलती कार में उससे सामूहिक बलात्कार किया।

पुलिस ने बताया कि कल देर रात नांगलोई में यह वारदात हुई। इस सिलसिले में अनवर (30), प्रोपटी डीलर संदीप (32) और मोबाइल दुकानदार अनीस (35) गिरफ्तार किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि लड़की खाना खाने के बाद घूमने निकली थी। उसी दौरान इन तीनों ने कार से उसे अगवा कर लिया और उससे बलात्कार किया।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने लड़की को उसके घर के समीप छोड़ दिया। लड़की ने अपने परिवार के सदस्यों को आपबीती बतायी। लड़की ने पुलिस को बताया कि हमलावरों से कोई जान पहचान नहीं है। मेडिकल परीक्षण में यौन हिंसा की पुष्टि हुई है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 3, 2013, 08:31

comments powered by Disqus