किशोरी से रेप के बाद उसकी हत्या की गयी

किशोरी से रेप के बाद उसकी हत्या की गयी

तूतीकोरन : तमिलनाडु के तूतीकोरीन जिले में एक 13 वर्षीय लड़की का बलात्कार कर उसे मारकर रेलवे लेवल क्रासिंग के पास एक झाड़ी में उसका शव फेंक दिया ।

तूतीकोरन के पास थाथनकुलम की रहने वाली कक्षा आठ की छात्रा लोकल ट्रेन से नजरेथ के पास एक निजी स्कूल जाती थी। वह कल से घर नहीं लौटी थी ।

पुलिस ने बताया कि उसका शव यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर सेदुंगानल्लूर स्थित रेलवे लेवल क्रांसिंग के पास एक झाड़ी से आज सुबह बरामद किया गया । हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया था ।

पुलिस दोषियों को पकड़ने के लिये जांच कर रही है । (एजेंसी)

First Published: Friday, December 21, 2012, 16:30

comments powered by Disqus