Last Updated: Monday, August 12, 2013, 14:02

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ दंगों में दोषियों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की मांग करते हुए समाजवादी पार्टी ने सरकार से यह पता लगाने की मांग की है कि क्या इसमें पाकिस्तान या किसी राजनीतिक दल का हाथ है।
सपा नेता नरेश अग्रवाल ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि सरकार को दंगों में शामिल लोगों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई करनी चाहिए, चाहे कोई भी हो।
उन्होंने कहा, ‘सरकार को यह पता लगाना चाहिए कि क्या हिंसा में पाकिस्तान का हाथ है या किसी राजनीतिक दल का। सरकार को इसमें संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए चाहे वे किसी राजनीति दल से जुड़े हों या किसी आतंकवादी संगठन से।’
जम्मू क्षेत्र के कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है क्योंकि शुक्रवार को किश्तवाड़ में भड़की साम्प्रदायिक हिंसा के बाद तनाव छाया हुआ है। इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 12, 2013, 14:01