Last Updated: Saturday, July 27, 2013, 22:25
जम्मू : जम्मू कश्मीर के युवाओं को सेना में कॅरियर बनाने का अवसर देने के उद्देश्य से 20 अगस्त से किश्तवाड़ में एक भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि किश्तवाड़ में 20 अगस्त से 25 अगस्त तक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा ताकि जम्मू कश्मीर के युवकों को सेना में वैभवशाली कॅरियर बनाने का मौका मिले। उन्होंने कहा कि डोडा, रामबन और किश्तवाड़ जिलों के उम्मीदवारों की भर्ती के लिए रैली आयोजित की जा रही है। प्रवक्ता ने कहा कि रैली के हर दिन सुबह 5 बजे से उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग शुरू होगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 27, 2013, 22:25