Last Updated: Monday, August 19, 2013, 13:21
जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ में सोमवार को 11वें दिन भी कर्फ्यू लगातार जारी है। अधिकारियों ने कहा है कि स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है। किश्तवाड़ में कर्फ्यू 11वें दिन भी जारी है, लेकिन कस्बे में चरणबद्ध तरीके से कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी जा रही है।
उप मुख्यमंत्री ताराचंद की अध्यक्षता में जम्मू दौरे पर आए मंत्रियों के एक दल ने सभी समुदायों से परंपरागत सांप्रदायिक सौहार्द्र कायम रखने की अपील की है। इस दल के अन्य सदस्यों में ग्रामीण विकास मंत्री अली मुहम्मद सागर, उपभोक्ता और सार्वजनिक वितरण मंत्री चौधरी मुहम्मद रमजान और सिंचाई तथा बाढ़ नियंत्रण मंत्री शामलाल शर्मा शामिल हैं।
मंत्रियों के दल ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधिमंडलों से अलग-अलग मुलाकात की। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 19, 2013, 13:21