Last Updated: Sunday, June 9, 2013, 08:50
जम्मू : सेना के जवानों ने आज जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से हथियारों और गोला बारूद का जखीरा बरामद किया जिसमें पाक निर्मित एक मोर्टार भी शामिल है।
रक्षा मंत्रालय के जन संपर्क अधिकारी एसएन आचार्य ने कहा कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुये राष्ट्रीय राइफल के जवानों ने किश्तवाड़ के बेर्ना इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया और हथियार तथा गोला बारूद बरामद किया। आचार्य ने बताया कि जखीरे से 60 एमएम का पाक निर्मित मोर्टार मिला है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 9, 2013, 08:50