Last Updated: Sunday, February 26, 2012, 11:50
किश्तवाड़ (जम्मू-कश्मीर) : जम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले में लश्कर-ए-तैयबा के साथ गोलीबारी में दो शीर्ष लश्कर उग्रवादी ढेर हो गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के दूल-बंजवार जंगलों में लश्कर के उग्रवादियों की खुफिया खबर पाने के बाद, 17 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस ने घेरेबंदी कर उनको तलाश करना शुरू किया।
अधिकारी ने बताया कि उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलाई जिससे दोनों तरफ से गोलीबारी का सिलसिला शुरू हो गया। इसमें लश्कर के दो उग्रवादी मारे गए।
उग्रवादियों के पास से एक एके राइफल, एक पिस्तौल और सात मैगजीन बरामद की गई। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 26, 2012, 17:20