Last Updated: Sunday, August 12, 2012, 10:29
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : गीतिका केस की कहानी में ट्विस्ट आ गया है। एमडीएलआर कंपनी की प्रबंधक अरुणा चड्ढा ने दावा किया है कि गीतिका गर्भवती थी। वह खुद गीतिका को लाजपत नगर स्थित एक निजी क्लीनिक में ले गई थी। गीतिका गर्भपात कराना चाहती थी। हालांकि अरुणा ने इस बात का अभी खुलासा नहीं किया है कि गीतिका के पेट में बच्चा आखिर किसका था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गीतिका के सुसाइड नोट में प्रेग्नेंसी संबंधी बातों का कोई जिक्र नहीं है। पुलिस अभी अरुणा के दावे की जांच कर रही है और फिर जरूरत पड़ी तो गीतिका के परिजनों से भी इस संबंध में पूछताछ की जा सकती है। दूसरी तरफ गीतिका के परिवार वालों का कहना है कि अरुणा गीतिका पर चरित्र को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। गीतिका के भाई का कहना है कि अगर गीतिका प्रेग्नेंट होती तो क्या उन्हें पता नहीं होता। गीतिका की मां अनुराधा का भी कहना है कि उनकी बेटी के प्रेग्नेंट होने की बात झूठी है।
गीतिका की मौत के बाद लगातार उसका परिवार गोपाल कांडा पर ये आरोप लगा रहा है कि वो एक खास कागज पर गीतिका के दस्तखत चाहता था। इसके लिए एक दिन में 15-20 बार गीतिका को फोन किया जाता था। तब से यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर उस कागज में क्या था? सूत्र बताते हैं कि गीतिका की खुदकुशी के तार गोवा से जुड़े में जिसमें गोपाल कांडा की कंपनियों में काम करने वाली दो अन्य महिलाएं अंकिता सिंह और अभिनेत्री नुपुर मेहता अहम पात्र हैं।
इस बीच पूरे मामले में संदेह के घेरे में फंसा हरियाणा का पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा अभी भी फरार है। कांडा के भाई ने दावा किया है कि सोमवार को कांडा कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। पुलिस ने कांडा की एक रिश्तेदार को हिरासत में लिया है। यह कांडा की कंपनी में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी। वह कांडा के फॉर्म हाउस की केयरटेकर भी है।
First Published: Sunday, August 12, 2012, 10:29