Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 12:20
चंडीगढ़ : किसानों को बेहतर खरीद मूल्य देने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के किसान मोर्चा ने मंगलवार को पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन किया तथा रेलगाड़ियां रोकीं। पंजाब में प्रदर्शनकारियों ने अमृतसर, फगवाड़ा, साहनेवाल में कम से कम 10 रेलगाड़ियां रोकीं। प्रदर्शनकारियों ने जो रेलगाड़ियां रोकीं, उनमें अमृतसर-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी भी शामिल है।
किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभरी विनीत जोशी ने कहा कि यह प्रदर्शन केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर एम. एस. स्वामीनाथन समिति की अनुशंसाओं को लागू करने के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। समिति ने किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्याओं पर रोक लगाने के लिए उन्हें गेहूं पर प्रति क्विंटल 500 रुपये बोनस देने की अनुशंसा की है। मोर्चा के प्रवक्ता ने कहा कि दो लाख से अधिक किसानों ने आंदोलन में हिस्सा लिया और आठ राज्यों में 76 से अधिक स्थानों पर रेलगाड़ियां रोकीं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 17:59