'किसान हक मांगते हैं तो बरसती है गोलियां' - Zee News हिंदी

'किसान हक मांगते हैं तो बरसती है गोलियां'

गाजियाबाद : कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसान को अपना हक मांगने पर नक्सली कहा जाता है और उस पर गोलियां बरसाई जाती हैं जबकि बिल्डरों को करोड़ों की जमीन कौड़ियों के मोल दे दी जाती है ।

 

राहुल ने गाजियाबाद में एक चुनाव सभा में कहा कि 22 वर्षों में उत्तर प्रदेश के आम आदमी को कुछ फायदा नहीं हुआ । इस बीच भाजपा सपा और बसपा ने सूबे में राज किया है। सपा मुखिया मुलायम सिंह तीन बार मुख्यमंत्री बने और मायावती चार बार । लेकिन लोगों को न तो सुविधाएं मिली न रोजगार । देश के हर कोने में उत्तर प्रदेश के लोग रोजगार के लिए भटकते देखे जाते हैं ।

 

भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने 2004 में नारा दिया था इंडिया शाइनिंग पर हुआ क्या। देश की जनता ने उन्हें नकार दिया ।

 

कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने का आग्रह करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बदलाव की जरूरत है और वह करना है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 24, 2012, 08:20

comments powered by Disqus