Last Updated: Thursday, August 9, 2012, 18:26

नोएडा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि किसानों की सहमति के बिना उनकी भूमि का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा और पिछली सरकार के दौरान उनके खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लिया जाएगा।
नोएडा और आगरा के बीच 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करते हुए अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने चुनावी घोषणापत्र में कहा था कि किसानों की सहमति के बिना जमीन नहीं ली जाएगी। अगर वे अनुमति नहीं देते हैं तो सपा सरकार कोई निर्णय नहीं करेगी। जेपी समूह ने करीब 12000 करोड़ रुपये की लागत से इस एक्सप्रेसवे को बनाया है। उन्होंने कहा कि किसानों की समृद्धि और सहयोग आवश्यक है।
अच्छी सड़कों की महत्ता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इस रुख के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं । जिला मुख्यालयों को जोड़ने का प्रबंध किया जाएगा। अगर अच्छी सड़कें होंगी तो बड़े पैमाने पर विकास होगा। यादव ने आरोप लगाया कि बसपा की पिछली सरकार ने किसानों के खिलाफ गलत मामले दर्ज किए। उन्होंने कहा कि इस तरह के सभी मामलों को वापस लिया जाएगा। अखिलेश ने वाहन चालकों से आग्रह किया कि नए एक्सप्रेसवे पर सौ किलोमीटर से अधिक की गति से गाड़ी नहीं चलाएं।
उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे पूरा हो गया है लेकिन कुछ काम अब भी बाकी है। उन्होंने कहा कि सर्विस लेन ठीक से नहीं बना है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। अस्पतालों और स्कूलों की सुविधा दी जानी है और गांवों का विकास होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि न तो नोएडा-ग्रेटर नोएडा सड़क को एक्सप्रेसवे में शामिल किया जाएगा और न ही कोई टोल लगेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 9, 2012, 18:26