किसानों के हितों की अनदेखी पर सपा सांसदों का वॉकआउट : मुलायम

किसानों के हितों की अनदेखी पर सपा सांसदों का वॉकआउट : मुलायम

किसानों के हितों की अनदेखी पर सपा सांसदों का वॉकआउट : मुलायमनई दिल्ली: बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मुद्दे पर लोक सभा में बुधवार को मत विभाजन से पहले अपनी पार्टी के सांसदों के वॉक आउट के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई पर फैसला करते वक्त किसानों और छोटे कारोबारियों के हितों की अनदेखी की ।

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने संवाददाताओं से कहा कि हमने इसलिए वॉक आउट किया क्योंकि सरकार ने किसानों और छोटे कारोबारियों के हितों की अनदेखी की । जब मुलायम से यह सवाल किया गया कि उनकी पार्टी के सांसदों ने प्रस्ताव के खिलाफ मतदान के बजाय वॉक आउट क्यों किया, तो उन्होंने कहा कि यह पार्टी का फैसला था । पार्टी ने कदम को खारिज करते हुए वॉक आउट किया ।

मुलायम से जब यह कहा गया कि सपा के इस फैसले से सरकार को फायदा मिला है, तो उन्होंने कहा कि पार्टी जो फैसला करती है हम वही करते हैं । खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की इजाजत दिए जाने के बाद किसानों और छोटे कारोबारियों के भविष्य पर चिंता जताते हुए मुलायम ने कहा कि सरकार के फैसले से पांच करोड़ छोटे कारोबारियों और 20 करोड़ किसानों एवं उनके परिजन के हितों को नुकसान होगा । लिहाजा हमने वॉक आउट किया । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 5, 2012, 22:41

comments powered by Disqus