Last Updated: Friday, June 22, 2012, 16:41

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि उनकी सरकार किसानों के साथ है और अनिच्छुक किसानों को उनकी जमीन लौटाने को प्रतिबद्ध है। कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा सिंगूर भूमि विकास कानून को असंवैधानिक करार दिए जाने के बाद उन्होंने यह बात कही।
हाईकोर्ट के फैसले के बाद ममता ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘जो किसान अपनी जमीन के अधिग्रहण के खिलाफ थे, उन्हें उनकी भूमि लौटायी जाएगी।’ तत्कालीन राज्य सरकार ने टाटा मोटर्स की छोटी कार परियोजना नैनो के लिए सिंगूर में कंपनी को जमीन दी थी।
ममता ने कहा, ‘हम किसानों के साथ हैं और रहेंगे। अंतत: वे विजयी होंगे।’ बहरहाल, मुख्यमंत्री ने हाईकोर्ट के फैसले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। विपक्ष के नेता माकपा के सूर्यकांत मिश्र ने कहा कि हाईकोर्ट का फैसला पार्टी के रूख पर मुहर है। उन्होंने कहा, ‘हम कहते रहे हैं कि विधेयक असंवैधानिक है और हमने इस बारे में सरकार को कई सुझाव भी दिये थे।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, June 22, 2012, 16:41