Last Updated: Saturday, August 11, 2012, 22:08

मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे एक जनसभा में किसानों के कल्याण के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर सवाल करने वाले व्यक्ति के माओवादी होने का संदेह जताया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है ।
माओवादियों के पूर्व गढ़ बेलपहाड़ी में आठ अगस्त को एक जनसभा में सिलादित्य चौधरी ने मुख्यमंत्री ने पूछा था कि किसान मर रहे हैं और उनकी सरकार क्या कदम उठा रही है क्योंकि ‘कोरे वादों से काम नहीं चलेगा।’ मुख्यमंत्री ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए चौधरी के माओवादी होने का संदेह जताया और पुलिस से उसे गिरफ्तार करने को कहा । नोआवा गांव के रहने वाले चौधरी को बिनपुर पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की और फिर उसे छोड़ दिया था । पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसे कल रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया था ।
चौधरी को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रियाजीत चटर्जी की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 332, 333, 353, 447 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है । इससे पहले 19 मई को भी एक टीवी शो के दौरान पार्क स्ट्रीट पर आंग्ल-भारतीय महिला के बलात्कार मामले के मद्देनजर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल करने वाली एक छात्र को ममता ने माओवादी कहा था । (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 11, 2012, 22:08