Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 01:22
ज़ी न्यूज ब्यूरो
बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने इस बात का खंडन किया वह कोई अलग राजनीतिक दल का गठन करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे देश और राज्य स्तर पर अपनी पार्टी के सदस्यों का काफी समर्थन मिला है और काफी सम्मान भी मिला है। मैं पार्टी नहीं छोड़ूंगा और राज्य में किसी नए दल का गठन नहीं करूंगा।
पत्रकारों से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा कि मेरा असली लक्ष्य पार्टी को मजबूत करना है और अगले असेंबली चुनाव में पार्टी को दोबारा सत्ता में लाना है। गौर हो कि अवैध खनन केस में कर्नाटक के लोकायुक्त की ओर से नामजद किए जाने के बाद येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ी थी।
येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि राज्य में समय पूर्व चुनाव की कोई संभावना नहीं है, अभी हाल में सूबे को नया मुख्यमंत्री मिला है। मैं जगदीश शेट्टार सरकार की स्थिरता के समक्ष कोई खतरा नहीं देखता हूं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह पार्टी में किसी पद को लेकर इच्छुक नहीं हैं।
First Published: Thursday, August 2, 2012, 01:22