Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 00:17
धर्मशाला : पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह ने आज कहा कि वह खुद पर लगे निजी इस्पात कंपनी से पैसे लेने के आरोपों की जांच के लिए तैयार हैं, लेकिन इसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत जिन लोगों के भी नाम आए हैं, सभी की भूमिका की जांच की जाए।
सिंह ने धर्मशाला में आयोजित पार्टी की एक रैली में कहा कि मैं केंद्र के किसी भी मंत्रालय से जुड़ी किसी भी तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं लेकिन इसमें जिनके भी नाम आए हैं, सब की भूमिका की जांच हो। उन्होंने कहा कि मेरा पचास सालों का राजनीतिक करियर बेदाग रहा है, हालांकि भाजपा ने मुझे कई मामलों में फंसाया, लेकिन मैं हमेशा बेदाग बाहर आया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 17, 2012, 00:17