कुंडा मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करेगी सीबीआई

कुंडा मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करेगी सीबीआई

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कुंडा के वलीपुर में ग्राम प्रधान नन्हे यादव की हत्या के मामले में पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अब नन्हे के भाई सुरेश यादव की मौत के मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने की तैयारी में है। प्रतापगढ़ के वलीपुर गांव में गत दो मार्च को तत्कालीन ग्राम प्रधान नन्हे यादव की हत्या के बाद हालात काबू करने के लिए मौके पर पहुंचे कुंडा के सीओ जिया उल हक की हत्या कर दी गई थी। इसी दौरान ग्राम प्रधान के भाई सुरेश यादव की भी गोली लगने से मौत हो गई थी।

इस तिहरे हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई इस नतीजे पर पहुंची कि नन्हे की हत्या के बाद सुरेश और उसके परिजनों ने जब सीओ पर हमला किया तो उसी दौरान गलती से वह अपनी ही गोली का शिकार हो गया। इसके लिए सीबीआई ने बंदूक की फॉरेंसिक जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दर्ज तथ्य और लोगों के बयान को आधार बनाया है।

सीबीआई सूत्रों का कहना है कि अगले एक-दो दिन में सीबीआई सुरेश की हत्या के मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करेगी। इससे पहले शुक्रवार को सीबीआई ने नन्हे यादव की हत्या में जिन पांच लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया था, उनमें अजय, विजय और राकेश पाल के अतिरिक्त संजय सिंह उर्फ गुड्डू सिंह और उनके भाई राजीव प्रताप सिंह शामिल हैं। गुड्डू पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का ड्राइवर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 2, 2013, 13:33

comments powered by Disqus