कुंडा हत्याकांड: CBI ने किया एक व्यक्ति को गिरफ्तार

कुंडा हत्याकांड: CBI ने किया एक व्यक्ति को गिरफ्तार

प्रतापगढ़ : कुंडा हत्याकांड में एक अहम घटनाक्रम के तहत सीबीआई ने उन दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्होंने भूमि विवाद के चलते बलीपुर के ग्राम प्रधान को कथित तौर पर गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस घटना पर भड़की हिंसा में उत्तर प्रदेश के डीएसपी जिया उल हक की हत्या कर दी गई थी।

सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि कामता पाल के पुत्र अजय पाल और विजय पाल को जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया है।

मामले को सुलझाने में इस गिरफ्तारी को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इस घटना के चलते राज्य सरकार की कानून व्यवस्था की काफी आलोचना हुई थी।

उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने दोनों लोगों के पास से कारतूस का खोखा, सिम कार्ड और अन्य साक्ष्य भी बरामद किए हैं जिससे दो मार्च को हुई नन्हे यादव की हत्या में उनके सीधे तौर पर संलिप्त होने का संकेत मिलता है।

जांच एजेंसी ने पाल बंधुओं के पास से बरामद कारतूसों और अन्य सामग्रियों की फोरेंसिक जांच की है जिससे सीबीआई को उनके खिलाफ हत्या के आरोप के तहत मामला दर्ज करने के पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि नन्हे यादव की कथित तौर पर गोली मार कर हत्या करने वाले पाल बंधुओं को जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया है हालांकि वह अभी भी इस बड़ी साजिश की जांच कर रही है जिसके तहत इलाके के कुछ प्रभावशाली लोग निगरानी के दायरे में हैं।

सूत्रों ने बताया कि यादव की दो मार्च को गोली मार कर उस वक्त हत्या कर दी गई जब वह बलीपुर गांव में एक चाय दुकान पर खड़े थे।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य के पूर्व मंत्री राजा भैया के दो करीबी सहयोगी राजीव सिंह और संजय सिंह को गिरफ्तार किया था। सीबीआई को मामला सौंपे जाने के बाद इन्हें जांच एजेंसी की हिरातस में दे दिया गया था। यादव की हत्या के बाद हक हालात पर काबू पाने के लिए गांव पहुंचे लेकिन हिंसा के दौरान उनकी हत्या हो गई।

यादव के भाई सुरेश के शव को भी मौके से बरामद किया गया था।

दिवंगत पुलिस अधिकारी की पत्नी की शिकायत पर राजा भैया के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था जिसपर उन्होंने अखिलेश यादव की सरकार से इस्तीफा दे दिया था।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि उसकी अभी तक की जांच से इस बात का खुलासा हुआ है कि यादव की हत्या के बाद एकत्र हुई भीड़ ने हक पर हमला किया और समूह में से किसी ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दी लेकिन जांच एजेंसी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 7, 2013, 21:46

comments powered by Disqus