कुंडा हत्याकांड: सीबीआई का केस सुलझाने का दावा, प्रधान का पुत्र गिरफ्तार| Raja Bhaya

कुंडा हत्याकांड: सीबीआई का केस सुलझाने का दावा, प्रधान का पुत्र गिरफ्तार

कुंडा हत्याकांड: सीबीआई का केस सुलझाने का दावा, प्रधान का पुत्र गिरफ्तारप्रतापगढ़ (उप्र) : सीबीआई ने डीएसपी जिया-उल-हक हत्याकांड में एक महत्वपूर्ण आरोपी को गिरफ्तार करके मामले की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है।

मारे गए ग्राम प्रधान नन्हे यादव के पुत्र बबलू यादव ने कथित तौर पर देसी बंदूक से हक को गोली मारी थी। यादव को यहां गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने नन्हे यादव के दोनों भाइयों और घरेलू नौकर को डीएसपी हत्याकांड के सिलसिले में हिरासत में लिया है और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किये जाने की संभावना है।

सूत्रों ने दावा किया कि बबलू ने सीबीआई अधिकारियों द्वारा की गई गहन पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने पुलिस अधिकारी को गोली मारी थी। वह 19 साल से अधिक उम्र का है।

अधिकारी 2 मार्च 2013 को हुई घटना की समूची कड़ी का पुनर्निर्माण करने में सक्षम थे।

हत्याओं में उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने दावा किया कि व्यापक साजिश की जांच अब भी जारी है।

सीबीआई सूत्रों ने दावा किया कि हक नन्हे यादव की हत्या का समाचार पाकर उसके घर पहुंचे थे। हक कुंडा में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात थे।

जब तक हक घटनास्थल पर पहुंचे तब तक यादव के घर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी और वह पुलिस की कथित उदासीनता से गुस्से में थी और उसने हत्या को रोकने में पुलिस की कथित विफलता का विरोध किया था।

सूत्रों ने बताया कि नन्हे यादव के घर पर हक का सामना उग्र भीड़ से हुआ। भीड़ ने हक के साथ हाथापाई की और उनके साथी पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर उन्हें अकेला छोड़ दिया।

भीड़ में यादव का भाई सुरेश राइफल के साथ मौजूद था। जब हाथापाई चल रही थी तभी दुर्घटनावश गोली चल जाने से सुरेश की मृत्यु हो गई।

सीबीआई सूत्रों ने दावा किया कि अपने पिता और चाचा सुरेश यादव के मारे जाने से गुस्साया बबलू यादव अपने घर से देसी बंदूक के साथ बाहर निकला और जब उग्र भीड़ जिया-उल-हक को पीट रही थी तभी उन्हें गोली मार दी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 13, 2013, 17:45

comments powered by Disqus