कुंभ में करीब से फोटो लेने पर विदेशी फोटोग्राफर गिरफ्तार

कुंभ में करीब से फोटो लेने पर विदेशी फोटोग्राफर गिरफ्तार

इलाहाबाद : महाकुंभ में रविवार को काफी खतरनाक हद तक लोगों के निकट से हेलीकॉप्टर उड़ाते हुए तस्वीरें लेने के मामले में एक विदेशी फोटोग्राफर और हेलिकॉप्टर कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुंभ मेला) आर के एस राठौड़ ने आज बताया कि खतरनाक हद तक बहुत कम उंचाई पर हेलिकॉप्टर को उड़ाया जा रहा था और उसपर सवार फोटोग्राफर तस्वीरें खींच रहा था। इससे मौनी अमावस्या के दिन पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में आए साधुओं और श्रद्धालुओं के बीच दहशत फैल गयी।

उन्होंने बताया, ‘‘कुंभ मेला अधिकारी मणि प्रसाद मिश्रा की ओर से औपचारिक शिकायत मिलने के बाद हमने एक एफआईआर दर्ज किया है।’’ अपुष्ट खबरों के मुताबिक फोटोग्राफर फ्रांस का नागरिक है। बहरहाल, राठौड़ ने कहा, ‘‘व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो पायी है और उसकी नागरिकता के बारे में कुछ कहना ठीक नहीं होगा। जिस तरह की रिपोर्ट हमें मिली है उससे वह विदेशी जैसा दिखता है।’’ उन्होंने बताया कि हेलिकॉप्टर को फोटोग्राफर ने वाराणसी से किराए पर लिया था।

राठौड़ ने कहा, ‘‘पूरे मामले की अभी जांच की जा रही है। हम यह देखेंगे कि फोटोग्राफर के साथ ही हेलिकॉप्टर रखने वाली कंपनी ने क्या किसी तरह की अनियमितताएं बरती।’’ उल्लेखनीय है कि महाकुंभ आरंभ होने से पहले ही प्रशासन ने दिशानिर्देश जारी किया था कि उच्चतम न्यायालय के आदेश को ध्यान में रखते हुए 200 मीटर से कम की दूरी से निर्वस्त्र साधुओं की तस्वीरें नहीं खींच सकते। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 12, 2013, 19:23

comments powered by Disqus