Last Updated: Wednesday, January 16, 2013, 15:41
इलाहाबाद : पवित्र संगम के पास मुगल बादशाह अकबर द्वारा बनाए गए किले के कुछ हिस्से को सेना ने महाकुंभ में आने वाले दर्शकों के लिए खोल दिया है। इससे श्रद्धालु और पर्यटक ऐतिहासिक पातालपुरी मंदिर और सरस्वती कूप का दर्शन कर सकेंगे।
सेना ने दर्शकों के लिए आपदा प्रबंधन और दवा विशेषज्ञों का शिविर भी गठित किया है ताकि संकट की घड़ी में उन्हें सहायता पहुंचाई जा सके। पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश इलाके के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल बिशंभर दयाल ने कहा कि हिंदुओं के लिए पवित्र पातालपुरी मंदिर, अक्षयवट वृक्ष और सरस्वती कूप लोगों की पहुंच से बाहर हैं क्योंकि यह इलाका सेना के क्षेत्र में आता है। लेकिन हमने इसे आम लोगों के लिए खोल दिया है।
मेजर जनरल ने कहा कि हथियार डिपो होने के कारण किला संवेदनशील इलाका है। लेकिन हमने महसूस किया कि इन धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थलों का दर्शन करने से लोगों को वंचित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसलिए लोगों को किले में अक्षयवट, पातालपुरी एवं सरस्वती कूप के अलावा अन्य हिस्से में निर्देशित भ्रमण करने को मिलेगा। उन्हें पहले की तरह उच्चाधिकारियों से विशेष अनुमति नहीं लेनी होगी।
उन्होंने कहा कि पहले भी हम आम लोगों को किले में आने और उनकी रूचि वाले स्थानों पर घूमने की छूट देते थे। अच्छी बात है कि कुंभ खत्म होने के बाद भी यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। दर्शकों के लिए यही शर्त होगी कि प्रतिबंधित क्षेत्रों से उन्हें दूर रहना होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 16, 2013, 15:41