Last Updated: Sunday, March 24, 2013, 20:16

लखनऊ : इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड में लगभग 40 श्रद्धालुओं की मौत के हादसे के बावजूद कुंभ के भव्य आयोजन से प्रभावित हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने करोड़ों लोगों के इस समागम प्रबंधन के बारे में जानकारी देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष रहे नगर विकास मंत्री आजम खां को आमंत्रित किया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, विश्वविद्यालय ने मुख्यमंत्री अखिलेश और नगर विकास मंत्री आजम खां को अगले महीने अपने यहां मेले के आयोजन के बारे में चर्चा के लिए आमंत्रण भेजा है। खां ने विधानसभा में कहा, ‘बस दुर्भाग्यवश यह दुखद हादसा हो गया। वरना मेले का प्रबंधन इतना अच्छा था कि दुनिया भर की मीडिया में इसकी प्रसंशा हुई है और हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने मुख्यमंत्री और मुझे इस सिलसिले में वहां आमंत्रित किया है।’
उन्होंने कहा, ‘हालांकि अभी यह तय नही है कि हम वहां जाएंगें अथवा नहीं। मगर यह पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है कि कुंभ के भव्य आयोजन एवं दस करोड़ लोगों से अधिक के समागम के प्रबंधन की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है।’ कुंभ मेला के मुख्य मीडिया प्रभारी रहे अशोक शर्मा ने बताया है कि 55 दिन तक चले कुंभ मेले के दौरान हार्वर्ड विश्वविद्यालय की 50 सदस्यीय टीम वहां पहुंची थी और कुंभ में होने वाले आयोजनों, धार्मिक समागमों तथा करोड़ों श्रद्धालुओं के जमावड़े के यातायात एवं ठहरने की व्यवस्था का गहराई से अध्ययन किया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 24, 2013, 20:16