Last Updated: Monday, February 11, 2013, 19:25
इटावा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कुंभ के दौरान कल इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में घायल लोगों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता एक लाख से बढ़ा कर दो लाख रूपये कर दिये जाने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने कल हुए हादसे में मारे गये इटावा के एक वरिष्ठ वकील अरविंद कुमार तिवारी के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उस हादसे पर दुख प्रकट करते हुए उन्हें सांत्वना दी।
अखिलेश ने इस मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता हादसे में मारे गये लोगों के शवों को उनके घर पहुंचाना और मेले में पहुंचे लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की है।
उन्होंने कहा कि घायलों की चिकित्सा की समुचित व्यवस्था की गयी है और उन्हें मिलने वाली सहायता राशि भी एक लाख से बढ़ा कर दो लाख रूपये कर दी गयी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्य सचिव ,पुलिस महानिदेशक और मंडलायुक्त सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी व्यवस्था की देखरेख के लिए कुंभ स्थल पर मौजूद हैं और आवश्यकता हुई तो और अधिकारी वहां तैनात किये जायेगे।
उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिये गये हैं और सभी पहलुओं की गहरायी से जांच की जायेगी, मगर जांच पूरी हो जाने पर किसी पर अंगुली उठाना उचित नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कल हुए हादसे में मारे गये प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को पांच-पांच लाख रूपये तथा घायलों को एक -एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता घोषित की थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 11, 2013, 19:25