कुंभ हादसे पर राजनीति उचित नहीं : मुलायम

कुंभ हादसे पर राजनीति उचित नहीं : मुलायम

कुंभ हादसे पर राजनीति उचित नहीं : मुलायम लखनऊ : सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कुंभ मेले के दौरान गत रविवार शाम हई घटना में मरे श्रद्धालुओं के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी संवेदनशील घटना को राजनीति का मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिये। यादव ने आज यहां समाजवादी पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं इस पर राजनीतिक रोटिया नहीं सेकी जानी चाहिये, यह मात्र एक दुखद घटना है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यथासंभव बेहतरीन व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई, लेकिन अचानक यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गयी। यादव ने कहा कि सरकार से कहेंगे कि पीड़ितों की अधिक से अधिक मदद करें और घायलों का सही उपचार हो इसमें किसी प्रकार का ढिलायी नहीं हो।

इस बीच मुलायम के छोटे भाई और प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने एटा में कहा कि कुंभ मेले के दौरान इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के लिए रेल विभाग जिम्मेदार है। शिवपाल ने कहा, ‘‘रेलवे स्टेशन पर तैयारियों और व्यवस्था की जिम्मेदारी रेल विभाग की है। उसे श्रद्धालुओं की भीड़ के हिसाब से पहले ही व्यवस्था करनी चाहिये थी। ’’ वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति के बारे में उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी लोकसभा में 120 से 140 तक सीटें जीतती है तो पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री पद के दावेदार होंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 12, 2013, 20:04

comments powered by Disqus