कुडनकुलम आंदोलन के 200 दिन पूरे - Zee News हिंदी

कुडनकुलम आंदोलन के 200 दिन पूरे

चेन्नई : कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना (केएनपीपी) विरोधी आंदोलन शुक्रवार को 200वें दिन में प्रवेश कर गया। न्युक्लियर पॉवर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) द्वारा तिरुनेलवेली जिले के कुडनकुलम में 1000-1000 मेगावॉट के परमाणु विद्युत संयंत्र का निर्माण किया जा रहा है। इस आंदोलन का नेतृत्व पीपुल्स मूवमेंट अंगेस्ट न्युक्लियर इनर्जी (पीएमएनई) द्वारा किया जा रहा है।

 

पीएमएनई नेता एम. पुष्परायन ने कहा, 'आज शुक्रवार को हमारा संघर्ष 200वें दिन में प्रवेश कर गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अनशन जारी है।' परमाणु बिजली परियोजना के विरोध में चल रहे इस आंदोलन का यह तीसरा चरण है। इससे पहले पिछले वर्ष 21 सितम्बर से 9 अक्टूबर एवं स्थानीय निकाय के चुनावों के लिए 17 अक्टूबर को आंदोलन स्थगित था। ग्रामीणों को संयंत्र में दुर्घटना होने पर जन व धन की हानि का भय है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 2, 2012, 17:07

comments powered by Disqus