Last Updated: Wednesday, September 12, 2012, 09:30
कुडनकुलम : परमाणु विरोधी आंदोलन के नेता एस पी उदयकुमार ने कल रात आत्मसमर्पण नहीं किया। इससे पहले उन्होंने नाटकीय ढंग से सामने आते हुए घोषणा की थी कि वह मंगलवार की रात पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे लेकिन उनके समर्थक उन्हें अनशनस्थल से अज्ञात स्थल की ओर ले गए।
भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल पास के इदिंथाकरई , परमाणु विरोधी प्रदर्शनकारियों के 48 घंटे के अनशन स्थल, पहुंचे और उनके साथ अपनी एकजुटता दिखाई। ऐसा माना जाता है कि उन्होंने पीपुल्स मुवमेंट एगेंस्ट न्यूक्लियर एनर्जी (पीएमएएनई) के संयोजक उदयकुमार को आत्मसमर्पण नहीं करने को कहा।
प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के बाद सोमवार को शुरू किये गये 48 घंटे के अनशन के स्थल इदिनथाकराई में उदयकुमार ने कहा कि वह मंगलवार रात नौ बजे प्रमुख गैर राजनीतिक राष्ट्रीय नेताओं’’ की मौजूदगी में आत्मसमर्पण करेंगे।
हालांकि भावुक प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे इसकी इजाजत नहीं देंगे और उसके तुरंत बाद उदयकुमार को उनके समर्थक नाव से अज्ञात स्थल की ओर ले गए । बहरहाल उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तारी के बाद भी कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा।
पुलिस ने सोमवार को तूतोकोरिन जिले में मछुआरों के एक समूह पर गोलियां चलायी थीं जिसमें एक व्यक्ति मारा गया था। इस घटना के एक दिन बाद उदयकुमार ने करीब एक हजार प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के समर्थन से तमिलनाडु सरकार ने प्रदर्शनकारियों का दमन किया।
पीपुल्स मूवमेंट अगेनस्ड न्यूक्लियर एनर्जी (पीएमएएनई) के संयोजक ने कहा, मैं गिरफ्तारी से नहीं घबराता, यदि उन्होंने मुझे गिरफ्तार भी कर लिया, उसके बावजूद आंदोलन जारी रहेगा। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए अभियान छेड़ रखा है। सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने कुडनकुलम संयंत्र को घेरने की नाकाम कोशिश की थी। पुलिस ने कहा कि स्थिति शांत है लेकिन वे कड़ी सतर्कता बनाये हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 12, 2012, 09:30