कुडनकुलम: उदय कुमार ने अनशन तोड़ा - Zee News हिंदी

कुडनकुलम: उदय कुमार ने अनशन तोड़ा

 

तिरूनेलवेली : तमिलनाडु सरकार द्वारा विवादित कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र को हरी झंडी दिखाने के बाद एसपी उदयकुमार के नेतृत्व में परमाणु विरोधी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अपना नौ दिवसीय अनशन खत्म कर दिया। उदयकुमार के इस फैसले से कुछ घंटे पहले उनके समर्थकों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की जिसमें उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनका मांगपत्र विचार के लिए सरकार को भेजा जाएगा।

 

अपने साथी पुष्पकरण और कुछ अन्य के साथ अनशन पर बैठने वाले उदय कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अधिकारियों ने पीएमएएनई (पीपुल्स मूवमेंट अगेंस्ट न्यूक्लियर एनर्जी) की सात मांगों पर ध्यान देने का वादा किया है। हमें आशा है कि अधिकारी सरकार से बात करेंगे और हमारी मांगें पूरी होंगी। उदय कुमार ने मदुरै बिशप पीटर फर्नांडो के हाथ से जूस पीकर अनशन खत्म किया।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 27, 2012, 22:33

comments powered by Disqus