`कुडनकुलम के प्रदर्शनकारियों को अन्ना आंदोलन का पूर्ण समर्थन`

`कुडनकुलम के प्रदर्शनकारियों को अन्ना आंदोलन का पूर्ण समर्थन`

`कुडनकुलम के प्रदर्शनकारियों को अन्ना आंदोलन का पूर्ण समर्थन`कुडनकुलम (तमिलनाडु) : भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता और पूर्व अन्ना टीम के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र के खिलाफ आंदोलन करने वाले लोगों को उनकी टीम का पूरा समर्थन है ।

केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं अन्ना हजारे आंदोलन का हिस्सा हूं। हम पूरी तरह आपके साथ हैं। हम आपके साथ हैं। आप हमसे जो भी चाहते हैं, हम वह करने के लिए तैयार हैं।

केजरीवाल ने कहा कि प्रशासन के इस दावे का कोई आधार नहीं है कि भारतीय-रूसी संयुक्त उद्यम कंपनी केएनपीपी ने नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल किया है। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि 1986 के चेर्नोबिल परमाणु हादसे के बाद से रूस ने कोई परमाणु संयंत्र नहीं बनाया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 12, 2012, 09:21

comments powered by Disqus