Last Updated: Tuesday, October 18, 2011, 16:03

चेन्नई : तमिलनाडु में विवादित कुडनकुलम परमाणु संयंत्र का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों की आशंकाओं को दूर करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से सलाह मांगी जाएगी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्वदेश लौटने पर केंद्र विशेषज्ञों का एक समूह गठित करेगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने बताया कि प्रधानमंत्री के दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद केंद्र विशेषज्ञों का समूह गठित करेगा। समूह में पर्यावरण, परमाणु और सागर क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे। नारायणसामी ने कहा कि केंद्र लोगों की आशंकाओं को दूर करने के लिए कलाम से सलाह मांगेगा। स्थानीय लोगों ने इस परियोजना को बंद करने की मांग करते हुए अपना आंदोलन तेज करने की धमकी दी है। इस परियोजना के पहले चरण के दिसंबर में शुरू होने की संभावना है।
जाने माने वैज्ञानिक कलाम ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह तटीय क्षेत्रों में सभी परमाणु रिएक्टरों का दौरा करेंगे और वैज्ञानिकों के साथ विचार विमर्श करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 18, 2011, 21:35