कुडनकुलम पर बनेगी विशेषज्ञों की टीम - Zee News हिंदी

कुडनकुलम पर बनेगी विशेषज्ञों की टीम

चेन्नई : कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र को लेकर चल रहे गतिरोध को खत्म करने के प्रयासों के तहत तमिलनाडु सरकार ने विशेषज्ञों का एक दल गठित करने का फैसला किया है। यह दल परियोजना को लेकर स्थानीय लोगों के ‘भय और चिंताओं’ को खत्म करने का काम करेगी।

 

मुख्यमंत्री जयललिता ने विधानसभा में इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि विशेषज्ञ दल जल्द ही अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप देगा। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार आगे के कदम उठाएगी। सरकार ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब केंद्रीय विशेषज्ञ समिति और परमाणु विरोधी कार्यकर्ताओं ने विवादास्पद भारत-रूस परियोजना पर आगे की बातचीत करने से मना कर दिया।

 

इससे पहले केंद्र द्वारा स्थापित विशेषज्ञ दल ने पिछले सप्ताह जोर देकर कहा था कि उसने ‘निर्णायक रूप से सुरक्षा से जुड़े सभी मुद्दों का समाधान कर दिया है’ जिसको लेकर परमाणु संयंत्र के आसपास रहने वाले लोग चिंता जता रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 4, 2012, 17:01

comments powered by Disqus