कुडनकुलम: पर्याप्त एहतियाती उपाय चाहती है द्रमुक

कुडनकुलम: पर्याप्त एहतियाती उपाय चाहती है द्रमुक

चेन्नई : कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में शनिवार आधी रात से परिचालन प्रक्रिया चालू होने से पहले द्रमुक ने फिर से कहा कि एहतियात के तौर पर पर्याप्त सुरक्षा उपाय होने चाहिए।

पार्टी अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमने अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर दिया है.. परियोजना की जरूरत भी है और साथ ही एहतियात बरतनी होगी कि लोगों को कोई खतरा नहीं हो।’

वह परमाणु विरोधी धड़े के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे जिसने भारत-रूस संयुक्त उपक्रम के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखने की घोषणा की है।

पहली इकाई की परिचालन प्रक्रिया शनिवार मध्यरात्रि से शुरू होने वाली है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 13, 2013, 23:42

comments powered by Disqus