Last Updated: Thursday, September 13, 2012, 13:05

कुडनकुलम : परमाणु विरोधी कार्यकर्ताओं ने यहां स्थित कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन तेज करते हुए आज पास के इदिंतकरई समुद्र तट पर पानी में खड़े होकर मानव श्रृंखला बनायी।
मध्य प्रदेश के ‘जल सत्याग्रह’ के कार्यकर्ताओं से सबक लेते हुए पीपुल्स मूवमेंट अगेंस्ट न्यूक्लियर एनर्जी के कार्यकर्ता अपने वर्ष भर पुराने विरोध प्रदर्शन में बदलाव लाने के उद्देश्य से समुद्र तट के पास पानी में खड़े हुए।
संयंत्र के आसपास पुलिसकर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। पुलिस ने कार्यकर्ताओं के दिनभर के प्रदर्शन के दौरान किसी अप्रिय घटना को टालने के लिए समुद्र तट के पास सुरक्षा बढ़ा दी है।
प्रदर्शनकारियों की चार मांगे हैं जिसमें कुडनकुलम परमाणु उर्जा परियोजना में ईंधन भरने की प्रक्रिया रोकने, परमाणु विरोधी आंदोलन के नेताओं की गिरफ्तारी की योजना छोड़ने, नुकसान झेलने वालों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराना और हिरासत में लिये गए लोगों की रिहायी शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 13, 2012, 10:24