कुडनकुलम संयंत्र के खिलाफ अनशन शुरू - Zee News हिंदी

कुडनकुलम संयंत्र के खिलाफ अनशन शुरू


चेन्नई : तमिलनाडु में पीपुल्स मूवमेंट अगेंस्ट न्यूक्लियर एनर्जी (पीएमएएनई) के कम से कम 24 कार्यकर्ताओं ने कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र (केएनपीपी) के खिलाफ तिरुनेलवेली जिले के चार गांवों में मंगलवार को अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया। इडिंथकराई गांव में 14, कुथेंकाकाजी गांव में आठ और कुडनकुलम तथा कुडुथाझाई गांवों में एक-एक व्यक्ति ने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया है।

 

पीएमएएनई के एक नेता एम. पुष्पारायन के अनुसार, तमिलनाडु सरकार के साथ तीन मई को होने वाली बैठक में सकारात्मक हल निकाले जाने का दबाव बनाने के लिए कई महिलाओं ने भी अनिश्चितकालीन अनशन में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है। गौरतलब है कि भारत के परमाणु ऊर्जा संयंत्र संचालक भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के कुडनकुलम में केएनपीपी का निर्माण कर रहा है।

 

इलाके के ग्रामीणों को परमाणु दुर्घटना होने की स्थिति में जान जाने का भय है, जिस कारण इस संयंत्र की स्थापना का विरोध किया जा रहा है। बढ़ते विरोध के कारण परियोजना का कार्य पिछले वर्ष से लगभग ठप्प पड़ा है। स्थानीय लोगों की आशंका के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार ने पूर्व में एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से संयंत्र स्थल पर कार्य रोकने की अपील की थी। इस मुद्दे के हल के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने दो समितियों का गठन किया था।

 

केंद्र सरकार की समिति 31 जनवरी को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंप चुकी है। तमिलनाडु सरकार द्वारा गठित दूसरी विशेषज्ञ समिति भी परियोजना के पक्ष में है। इस वर्ष मार्च में राज्य सरकार ने परियोजना को हरी झंडी दी थी और परियोजना स्थल के आसपास के इलाकों में ढांचागत विकास पर 500 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा भी की थी। इसके बाद केएनपीपी परियोजना स्थल पर पुलिस सुरक्षा के बीच कार्य फिर से शुरू कराया गया था।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 1, 2012, 21:50

comments powered by Disqus