कुडनकुलम संयंत्र विरोधी प्रदर्शकारियों ने खुद को रेत में गाड़ा

कुडनकुलम संयंत्र विरोधी प्रदर्शकारियों ने खुद को रेत में गाड़ा

कुडनकुलम संयंत्र विरोधी प्रदर्शकारियों ने खुद को रेत में गाड़ा कुडनकुलम : तमिलनाडु के कुडनकुलम में परमाणु संयंत्र के विरोध में रविवार को समुद्र तट पर रेत में खुद को कमर तक गाड़ लेने वाले प्रदर्शनकारियों के समर्थन में टुटिकोरिन में रैली निकालने की कोशिश कर रहे लगभग 250 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। केरल के सांस्कृतिक नेताओं की ओर से निकाले गए कुडनकुलम तक के ‘एकता मार्च’ को भी तमिलनाडु से लगी राज्य की सीमा पर रोक दिया गया।

संयंत्र विरोधी लोगों की अगुआई करने वाले पीपल्स मूवमेंट अगेंस्ट न्यूक्लियर एनर्जी (पीएमएएनई) के नेताओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार से बगैर शर्त बातचीत की पेशकश की है। संगठन

ने कहा है कि अगर सरकार यह आश्वासन दे कि अभी संयंत्र में ईंधन नहीं डाला जाएगा तो वह

प्रदर्शन रोकने को लेकर सहमत हैं। उधर, संयंत्र का विरोध कर रहे लोगों ने ‘जल सत्याग्रह’ के बाद कूटापल्ली में खुद को कमर तक रेत में गाड़ लिया। इन लोगों ने केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ पर्चे लहराए। इन लोगों के समर्थन में प्रदर्शन करने की कोशिश करने वाले लगभग 250 लोगों को टूटिकोरिन में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों में अभिनेता एवं निर्देशक सीमान, पेरियार द्रविड़ कझगम नेता कोलाथुर मणि और तमिलनाडु मुस्लिम मुनेत्र कझगम के कार्यकर्ता शामिल हैं।

एक ओर पुलिस जहां उदय कुमार की तलाश में जुटी हुई है, वहीं उदयकुमार ने संवाददाताओं को

एक अज्ञात स्थान से फोन पर कहा कि वह बिना किसी शर्त के केंद्र और राज्य सरकार के साथ

बातचीत करने के लिए तैयार हैं। पिछले एक साल से चल रहे विरोध प्रदर्शन के पिछले सप्ताह

हिंसक रूप लेने के बाद से अज्ञात स्थान पर छिपे उदय कुमार ने कहा कि वे आंदोलन बंद करने को तैयार हैं लेकिन सरकार को यह आश्वासन देना होगा कि ईंधन नहीं डाला जाएगा।

पीएमएएनई नेता ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा चिंताओं के समाधान के लिए राज्य

और केंद्र सरकार द्वारा गठित विशेषज्ञ समितियों ने न तो लोगों के साथ कोई चर्चा की और न उनका

कोई विचार जाना। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 16, 2012, 23:59

comments powered by Disqus