'कुडनकुलम: सभी प्रदर्शनकारी रिहा हो' - Zee News हिंदी

'कुडनकुलम: सभी प्रदर्शनकारी रिहा हो'



मदुरै : एमनेस्टी इंटरनेशनल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अपील की है कि वह कुडनकुलम परमाणु संयंत्र आंदोलन के संबंध में गिरफ्तार सभी प्रदर्शनकारियों को तत्काल रिहा करने और उनके खिलाफ ‘झूठे’ आरोप वापस लेने के लिए तत्काल कदम उठायें।

 

एमनेस्टी इंटनरेशनल ने इस संबंध में प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र की प्रति कुडनकुलम परमाणु संयंत्र के खिलाफ आंदोलन को चलाने वाले पीपुल्स मूवमेंट अगेंस्ट न्यूक्लियर एनर्जी को भी भेजी है। पत्र में सिंह से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों का उत्पीड़न तत्काल बंद करने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत अभिव्यक्ति और सभा करने की स्वतंत्रता का सम्मान हो।

First Published: Sunday, April 29, 2012, 11:50

comments powered by Disqus