कुडनकुलम: हर रोज 5 करोड़ नुकसान - Zee News हिंदी

कुडनकुलम: हर रोज 5 करोड़ नुकसान

मुंबई : तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु संयंत्र को चालू किए जाने में विलंब की वजह से न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआईएल) को प्रतिदिन करीब 5 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्थानीय लोगों के विरोध की वजह से इस संयंत्र को चालू नहीं किया जा सका है।

 

एनपीसीआईएल के तकनीकी निदेशक एसए भारद्वाज ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘परियोजना के चालू होने में विलंब से हमें प्रतिदिन 5 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। यह नुकसान रखरखाव और अन्य खर्चों के कारण हो रहा है।’ इस परियोजना की पहली और दूसरी इकाई को रूसी संघ की मदद से तैयार किया गया है। पहला 1,000 मेगावाट का वोडो वोडयानाय एनर्जिटिकस्काई रिएक्टर (वीवीईआर) अब तक चालू हो जाना चाहिए था। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 9, 2012, 23:05

comments powered by Disqus