कुत्ता भौंकने से नाराज CRPF अफसर ने चलाई गोली

कुत्ता भौंकने से नाराज CRPF अफसर ने चलाई गोली

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पड़ोसी के कुत्ते के भौकने से नाराज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी ने गोलीबारी कर दी। पुलिस ने अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। बिलासपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि बिलासपुर शहर के पश्चिमी इलाके उस्लापुर स्थित नेचर सिटी में शुRवार की रात नशे में धुत सीआरपीएफ के एक उपनिरीक्षक ने अपने लायसेंसी रिवाल्वर से एक के बाद एक, चार फायर कर सनसनी मचा दी। एस आई अपने पड़ोसी के कुत्ते के भौंकने से नाराज था। पुलिस ने एसआई को गिरफ्तार कर रिवाल्वर को जब्त कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर से करीब भरनी गांव में स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर जैनेन्द्र कुमार (40 वर्ष) नेचर सिटी में सपरिवार रहता है। उसके पड़ोस में ट्रांसपोर्टर गौतम सिंह का मकान है। गौतम सिंह ने एक कुत्ता पाला हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि शुRवार की रात नौ बजे के आसपास जैनेन्द्र नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा। उस समय गौतम अपने घर पर क्रिकेट मैच देख रहा था। जैनेन्द्र के पहुंचने पर कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया। जैनेन्द्र को कुत्ते की यह हरकत नागवार गुजरी।

पहले तो जैनेंद्र ने कुत्ते को भगाने की कोशिश की लेकिन कुत्ता टस से मस नहीं हुआ तो जैनेन्द्र ने गुस्से में आकर अपनी लायसेंसी रिवाल्वर निकाली और कुत्ते की तरफ निशाना साध कर एक के बाद एक, चार फायर कर दिए। उन्होंने बताया कि गोलीबारी से कुत्ता बच गया तथा वहां से भाग गया। लेकिन जैनेंद्र कुमार की इस हरकत के बाद गौतम और अन्य पड़ोसी वहां जमा हो गए तथा पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

अधिकारियों ने बताया कि बाद में पुलिस ने एस आई को रिवाल्वर, कारतूस और कारतूस के चार खोखों के साथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जैनेंद्र कुमार के खिलाफ लायसेंसी हथियार के दुरूपयोग के आरोप में आम्र्स एक्ट की धारा 30 के तहत कार्रवाई की है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 22, 2012, 15:57

comments powered by Disqus