Last Updated: Wednesday, September 19, 2012, 19:02
नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने एक स्थानीय व्यक्ति को पशु कल्याण केंद्र की ओर से जब्त किए गए उनके छह कुत्तों को वापस दिलाने का आदेश देने से यह कहकर इनकार कर दिया कि ये सभी गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं और घर वापस ले जाने के योग्य नहीं हैं।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार ने मॉडल टाउन निवासी अमरप्रीत सिंह की इस याचिका को खारिज कर दिया। इन कुत्तों को संजय गांधी एनिमल केयर केंद्र ने जब्त कर लिया था। अदालत ने कहा कि ये कुत्ते गंभीर रोगों से पीड़ित हैं, इसलिए इन्हें घर वापस नहीं ले जाया जा सकता है।
गौरतलब है कि पुलिस ने इन कुत्तों के साथ क्रूर व्यवहार किए जाने की शिकायत के बाद 18 जून को राजा गार्डन स्थित पशु कल्यान केंद्र को इन कुत्तों को जब्त करने में मदद की थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 19, 2012, 19:02