Last Updated: Wednesday, April 10, 2013, 15:39
श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले में सीमा से सटे जंगल में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के एक बड़े ठिकाने का भंडाफोड़ कर यहां से भारी मात्रा में हथियार एवं विस्फोटक बरामद किया है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सेना की सहायता से पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए श्रीनगर से 90 किलोमीटर दूर स्थित हंदवाड़ा क्षेत्र के मोलडारी के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया था।
उन्होंने कहा, ‘इस अभियान के दौरान आंतकियों के एक बड़े ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस को यहां से छह एके असॉल्ट राइफल और 70 यूबीजीएल गोले बरामद हुए हैं।’ प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है और कुछ और बरामदगी होने की उम्मीद है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 10, 2013, 15:38